नूंह। नूंह जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश की वजह से कब्रिस्तानों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को अपनों को दफनाने तक में दिक्कत हो रही है। साथ ही, घरों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस स्थिति की जानकारी मिलने पर नूंह के विधायक आफताब अहमद सुड़का गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कब्रिस्तान पानी से पूरी तरह लबालब हो चुका है। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बारिश की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया है।
विधायक ने मौके पर ही प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया और विभिन्न प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने नंगली के कब्रिस्तान, नूंह शहर, और बस अड्डे सहित कई अन्य स्थानों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
किसानों के 'दिल्ली मार्च' से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरबीआई एमपीसी बैठक की घोषणाओं से पहले सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope