• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेवात के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज : रहीशा खान

Mewat Engineering College will prove mile stone in the development of Mewat said Haryana Wakf Board Chairman Rahisha Khan - Nuh News in Hindi

नूंह। हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रहीशा खान ने कहा है कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज मेवात के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि तालीम की रोशनी से ही समाज रोशन होगा,क्योंकि तालीम के बिना जीवन अंधेरे के समान है।

रहीशा खान ने कहा कि मेवाती समाज के पिछडऩे की वजह शिक्षा का अभाव है। इसीलिए उन्होंने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस को बहुत काम कर दिया है, हर वर्ग की लड़कियों के लिए फीस मात्र 19750 रूपये कर दी गई है, अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियाँ तो 25000 रूपये सालाना भारत सरकार से वजीफा भी ले सकती है। देखा जाय तो वो फ्री में अब इंजीनियर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब मेवात की बच्चियाँ लगभग बहुत कम खर्चे में इंजीनियर बन कर अपनी सफलता का झंडा लहराएंगी।

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में अब लड़कों की फीस अब 39600 रूपये सालाना कर दी गई है, ताकि मेवात के गरीब से गरीब तबके के बच्चे भी इंजीनियर बन सकें क्यूंकि तालीम के चिराग से ही मेवात का मुस्तकबिल रोशन होगा। कौम, समाज, राज्य व देश की तरक्की के लिए तालीम काफी अहम है। रहीशा खान ने कहा की जब सब पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। उनका मकसद बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक जगाना है। आज के युग मे शिक्षा के अलावा अन्य कोई तरक्की का साधन नहीं है।

रहीशा खान ने कहा की शिक्षा से ही हर मुकाम को पाना संभव है। शिक्षा ग्रहण कर कोई भी व्यक्ति देश के विकास में भागीदार बन सकता है। अभिभावक बच्चों को सुखद वातावरण देकर संस्कारवान बनाये । रहीशा खान ने कहा कि शिक्षा का सबको हक है। बच्चों को सुदृढ़ नींव मिल जाये तो उनका भविष्य निश्चित रूप से सफल होगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज में नाम रोशन किया जा सकता है, मेवात जैसे क्षेत्र में तो शिक्षा की अति आवश्यकता है। अब समाज का दायित्व है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे। उन्होंने लोगों से अपील की वो वक्त को समझ कर शिक्षा की महत्वता को समझें क्यूंकि कोई भी कौम तालीम बिना तरक्की नहीं कर सकता।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mewat Engineering College will prove mile stone in the development of Mewat said Haryana Wakf Board Chairman Rahisha Khan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mewat engineering college, prove, mile stone, development, mewat, haryana wakf board chairman, rahisha khan, nuh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved