• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

7 मार्च की किसान-अधिकार रैली रिकार्ड तोड़ेगी, लोगों में भारी उत्साह: ज़ाकिर हुसैन

7th March farmers rights will break rally record, huge enthusiasm among people: Zakir Hussain - Nuh News in Hindi

नूंह। मंगलवार को नूँह, सोहना-तावड़ू के प्रभारी व इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने इनेलो विधायक व नूँह, सोहना-तावड़ू विधानसभा के प्रभारी चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने यासीन मेव डिग्री कॉलेज, नूँह में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 7 मार्च को दिल्ली में होने वाली खेलरत्न चौ0 अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में किसान-अधिकार रैली की तैयारियों पर चर्चा की तथा सभी कार्यकर्ताओं से सौंपी गई जिम्मेदारियों के बारे में विचार विमर्श किया।इनेलो विधायक ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर हर व्यक्ति को इनेलो की नीतियों से अवगत कराएँ तथा आने वाली 7 मार्च को रामलीला मैदान, दिल्ली में किसान- अधिकार रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्याँ में चलने का निमंत्रण दें।
उन्होंने कहा कि नूँह व सोहना-तावड़ू विधानसभा के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने गाँव-गाँव जनसंपर्क किया है। इनेलो के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसान, मजदूर, गरीब, छोटे व्यापारी व सभी वर्गों के हकों की लड़ाई लगातार लड़ती आ रही है। आगामी 7 मार्च को इनेलो खेलरत्न चौ0 अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के लोगों के हकों को दिलाने के लिए दिल्ली में किसान-अधिकार रैली कर रही है जो ऐतिहासिक होगी। ये रैली हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश की राजनीति भी तय करेगी। किसान अधिकार रैली में एस वाई एल, मेवात फीडर कैनाल व दादूपुर नलवी के निर्माण के विषय महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो इनेलो की हर रैली ऐतिहासिक होती है लेकिन 7 मार्च की किसान-अधिकार रैली इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी।
प्रभारी चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने खेलरत्न अभय सिंह चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि एस वाई एल व दादूपुर नलवी के साथ मेवात फीडर कैनाल का मुद्दा इनेलो ने इस लड़ाई में प्रमुख रूप से रखा है। उन्होंने कहा कि एस वाई एल व मेवात फीडर कैनाल के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण हरियाणा को होगा तथा खासतौर पर गुड़गाँव जिले के सोहना, पलवल जिले के हथीन क्षेत्र व जिला नूँह को होगा। इनके निर्माण से साफ नहरी पानी मिलेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मास्टर बदरुद्दीन, हाजी सुबराती खान, हरीश मलिक, इनेलो नेता चौ0 ताहिर हुसैन, हाजी फते मौ0, हाजी अब्दुल्ला सरपंच, इब्राहीम पहलवान, साकिर इनसो, अकबर अली, आस मौ0, मद्दीन सेक्रेटरी, हाजी इसराईल, हाजी सोहराब सरपंच, अमरसिँह सरपंच, अल्ली प्रधान, असगर हुसैन, सलीम घासेड़ा, जाहुल ठेकेदार, तफज्जुल आकेड़ा, जाहिद ठेकेदार, तय्यब सरपंच मेवली, वहीद सरपंच मेवली, मुंशी मेवली, वहीद सरपंच महरोला, साबिर नंबरदार, पहलू प्रधान कँवरसीका, हाजी ऐजाज सलंबा, हाजी आसम रायसीका, हाजी नूर मौ0 बाई का डंडा, रमजान सरपँच रोजकामेव, इरशाद सालाहेड़ी, अय्यूब रोजकामेव, रुब्बड़ सरपंच निजामपुर, इसराईल नंबरदार, आसू पहलवान, लियाकत सूड़ाका, जाकिर भडंगाका, नूरदीन नंबरदार, जाकिर सरपंच टेरकपुर, जब्बार दिहाना, जकरिया सरपंच, युसुफ घासेड़ा, अय्यूब सेक्रेटरी, नसरू सरपंच, जमील, लियाकत, निसार पहलवान, नसरू सरपंच आदि इनेलो नेता व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-7th March farmers rights will break rally record, huge enthusiasm among people: Zakir Hussain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, nuh news, farmer-right rally, ramlila maidan, delhi on 7th march, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved