• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुरुक्षेत्र: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने बजट 2025-26 पर चर्चा की, युवाओं से लिए सुझाव

Kurukshetra: Haryana CM Nayab Saini discussed Budget 2025-26, took suggestions from youth - Kurukshetra News in Hindi

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र में बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने हरियाणा के बजट 2025-26 पर चर्चा की और सुझाव लिए।
इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। सीएम ने प्रदेश के लोगों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये महापर्व हमारी संस्कृति के साथ हमारे भाईचारे के साथ जुड़े हुए हैं। इन पर्वों को हम आपस में मिलकर मानते हैं। सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।

सीएम ने कहा कि आने वाले बजट में प्रदेश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। हमने सुपर 100 युवाओं के साथ बैठक कर प्री बजट को लेकर सुझाव लिए हैं। उन्होंने बहुत अच्छे सुझाव दिए हैं, इन्हें हम बजट में शामिल करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा के युवाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। अच्छे सुझाव हमारे पास आए हैं।

दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लगातार झूठ बोलकर के लोगों का पेट भरती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।

सीएम ने आगे कहा कि कल स्वामी विवेकानंद की जयंती थी। स्वामी विवेकानंद एक महान व्यक्तित्व थे। उनके बारे में एक बात मशहूर थी कि पहले अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बजट के बारे में मिले सुझावों से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। एक-एक सुझाव बहुमूल्य है। इन सुझावों को बजट में स्थान दिया जाएगा। यही नहीं पोर्टल पर भी सुझाव दिए जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व परामर्श कार्यक्रम में मंत्री गौरव गौतम,पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, राजेश खुल्लर, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी भी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kurukshetra: Haryana CM Nayab Saini discussed Budget 2025-26, took suggestions from youth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget 2025-26, budget, kurukshetra, haryana cm nayab saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kurukshetra news, kurukshetra news in hindi, real time kurukshetra city news, real time news, kurukshetra news khas khabar, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved