कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र दौरे के दूसरे दिन अभिमन्युपुर गांव में घोषणा की कि बीपीएल राशन कार्ड के लिए अब बिजली बिल की लिमिट 9000 रुपए से बढ़ाकर 12000 रुपए तक की जा रही है। यानि 12000 रुपए तक के वार्षिक बिजली बिल वाले परिवारों को इसी महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन अभिमन्युपुर गांव में खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि 9000 रुपए के बजाय अब 12000 रुपये तक के वार्षिक बिजली बिल वालों को मुफ्त राशन का लाभ मिल सकेगा। सरकार के पास एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि 9000 रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की औसत आय 180000 रुपए है। लेकिन अब सरकार ने यह तय किया है कि जिन परिवारों का कुल वार्षिक बिजली बिल 12000 रुपए है उनकी औसत आय 180000 रुपए मानी जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि कल से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा। जिन भी परिवारों का राशन 9000 रुपए से अधिक बिजली बिल होने की वजह से कटा है ऐसे परिवारों को इसी मई महीने से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope