इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलाल बाग में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। जहां एक दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के साथ शादी के लिए हवन पर बैठा था, वहीं उसकी प्रेमिका भी वहां पहुंची और शादी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, निलेश यादव नामक युवक शादी के लिए अपनी दुल्हन के साथ हवन पर बैठा था, लेकिन तभी एक महिला वहां आ पहुंची और उसने निलेश यादव की शादी पर आपत्ति जताई। महिला का आरोप था कि निलेश यादव पहले से शादीशुदा है और वह धोखा देकर फिर से शादी कर रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और महिला ने निलेश यादव और उसकी होने वाली पत्नी के साथ जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने निलेश यादव को हिरासत में लिया और उसकी होने वाली पत्नी ने भी निलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि इस अप्रत्याशित घटना ने विवाह सम्मेलन में अप्रिय माहौल बना दिया।
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, गाड़ियां तोड़ीं,कई पुलिसकर्मी घायल
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
मई के अंत से UPI और ATM से हो सकेगी पीएफ की निकासी, जल्द शुरू होगी सुविधा
Daily Horoscope