करनाल। नगर निगम आयुक्त डाॅ आदित्य दहिया ने सोमवार को लाइन पार एरिया में चल रहे दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। रामनगर में जन सुविधाओं से जुड़े इन कार्यों के निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त प्रीति (प्रशिक्षणाधीन आईएएस), निगम के कार्यकारी अभियंता महीपाल सिंह, सहायक इंजीनियर मुकेश शर्मा, जेई राज कुमार और वार्ड नम्बर 19 के पूर्व पार्षद भगवान दास अग्घी भी मौजूद थे। पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार के लिए माईनर कमियों को दुरूस्त करने के लिए दहिया ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश भी दिए। आयुक्त ने काछवा रोड़ पर करीब 45 लाख रुपए के बजट से निर्माणाधीन सिविल डिस्पेन्सरी का भी निरीक्षण किया। इस पर अब तक करीब 29 लाख रुपए की राशि खर्च हो चुकी है, जिसमें एक्सरे रूम, लैब, ओपीडी रूम, कैमिस्ट शॉप और महिला एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने ठेकेदार को डिस्पेंसरी का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि करीब 1 हजार गज जमीन में निर्माणाधीन डिस्पेन्सरी के पीछे पड़ी खाली जगह पर कब्जे को निगम ने न्यायालय के आदेश के बाद खाली करवाया था। जहां अब खूबसूरत गार्डन विकसित किया जाना है। आयुक्त ने रामनगर में सुखदेव काॅलोनी का दौरा कर वहां 23 लाख की लागत से निर्मित इंटरलाॅकिंग टाइल्स निर्मित 3 गलियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए ठेकेदार को निर्देश भी दिए।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope