• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तरीय रविदास जयंती समारोह 28 जनवरी को, सीएम मनोहर लाल होंगे शामिल

State level Ravidas jayanti celebrations will be held on January 28 said Chief Minister Manohar Lal - Kaithal News in Hindi

नवीन मल्होत्रा, कैथल। हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आगामी 28 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता तथा समाज के लोग इस कार्यक्रम में ज्यादा संख्या में पहुुंचकर राज्य स्तरीय समारोह को सफल बनाएं। परिवहन मंत्री स्थानीय सीवन गेट स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के राज्य स्तरीय समारोह का निमंत्रण देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को उत्तर हरियाणा के 11 जिलों हेतू कैथल की पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा दक्षिण हरियाणा के अन्य 11 जिलों हेतू भिवानी में फरवरी माह में समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज को पूरा मान-सम्मान तथा प्रतिनिधित्व दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा महापुरूषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का ऐतिहासिक फैसला किया है, ताकि इन महापुरूषों की शिक्षाओं को भावी पीढिय़ों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी संत किसी समुदाय विशेष के लिए न होकर संपूर्ण समाज के लिए होते हैं तथा हमें इन महापुरूषों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
उन्होंने वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय समारोह के लिए निमंत्रण दें, ताकि ज्यादा संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है तथा पारदर्शिता के साथ हर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा से शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान के फलस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात 937 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा प्रावधान किया गया है कि पंजीकृत संस्थाओं द्वारा वित्तीय सहायता हेतू आवेदन करने पर २ लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जा सकती है। सरकार द्वारा अढ़ाई लाख रुपए तक आमदनी वाले गरीब लोगों को अंबेडकर मकान योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकार द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 3 लाख मकान ऐसे लोगों को दिए जाएंगे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह प्रावधान किया है कि लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर न जाना पड़े। प्रदेश में 21 राजकीय महाविद्यालयों का शिलान्यास किया गया है तथा 30 अन्य ऐसे स्थलों की पहचान की गई है, जहां पर भविष्य में राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। सरकार द्वारा लड़कियों हेतू विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं, ताकि उन्हें कॉलेज आने-जाने में परेशानी न हो तथा लड़कियों हेतू बस पास की 60 किलोमीटर की सीमा को बढ़ाकर 150 किलोमीटर किया गया है। गत रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के साथ 15 वर्ष तक के बच्चों को भी हरियाणा परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई गई तथा जेलों में बंद भाईयों को आमने-सामने बैठकर राखी बांधने का अवसर बहनों को प्रदान किया गया। किसान हितैषी सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की राशि दी गई है। उन्होंने 50 किलोग्राम कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अजय सैनी को 3 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। समाज के लोगों ने परिवहन मंत्री को पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर नागरिक अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State level Ravidas jayanti celebrations will be held on January 28 said Chief Minister Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state level ravidas jayanti celebrations, ravidas jayanti, will be held on january 28, kaithal update news, kaithal cm visit on 28 jan, chief minister manohar lal, हरियाणा सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved