कैथल। शिरड़ी सांई शरणम धाम संस्था द्वारा 13वां वार्षिक आयोजन कमेटी चौक स्थित भाई उदय सिंह किला पर किया जाएगा। साई मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान मुकेश चावला ने बताया कि साई बाबा समाधि की 100वीं वर्षगांठ पर बातें एक फकीर की साई अमृत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 22 से 26 दिसंबर को किया जाएगा। इस आयोजन में विश्वविख्यात कथावाचक सुमित भाई पोन्दा भोपाल वाले साई बाबा की कथा का गुणगान करेंगेे। भारत खुराना ने बताया कि श्री साई अमृत कथा में ज्योति प्रचंड स्वामी सत्यानंद जी महाराज अक्वबाला वाले करेंगे। यह आयोजन प्रतिदिन सांय 5.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा जिसके पश्चात साई महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
मोदी सरकार के नौ साल : आज से शुरू हो रहा भाजपा का मेगा जनसंपर्क अभियान
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
Daily Horoscope