• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लूटपाट के मामले में मोस्टवांटिड़ अपराधी को सिविल लाईन पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

In the case of loot Mostwantrid was arrested by the Civil Lines Police - Kaithal News in Hindi

कैथल। लूटपाट के मामले में वांछित मोस्टवांटिड़ अपराधी को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अनदेखी करने के आरोप में एक अन्य मामला भी दर्ज कर दिया गया। 7 दिसंबर को अदालत एक दिन के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड हासिल किया गया है, जिससे व्यापक पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने पर थाना सिविल लाईन प्रबन्धक सबइंपेक्टर धर्मपाल की अगुवाई में हवलदार अमरजीत सिंह की टीम द्वारा पेहवा चौंक पर दबिश देकर लगभग 20 वर्षीय भगौड़े आरोपी समेर उर्फ भूरिया निवासी खरक पांडवा को काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

लूटपाट के एक मामले में अभी तक काबू नहीं आ सके उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भादसं. की धारा 174ए तहत मामला दर्ज कर थाना सिविल लाईन पुलिस के सबइंस्पेक्टर रनबीर सिंह द्वारा जांच दौरान आरोपी को भादसं. की धारा 395,397,325,427,458 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि मटौर निवासी अमनदीप उर्फ सोनु की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार उसे 10 अप्रैल को अपना पासपोर्ट बनवाने के सिलसिल में अंबला जाना था, जिसके बारे में 9 अप्रैल को वह कैथल आया हुआ था, जहां पर देर हो जाने कारण अगले दिन अंबाला जाने के लिए वह कैथल के एक होटल में रुक गया। आरोप अनुसार रात्री समय करीब 11:30 बजे कुछ आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उसके बेहोश होकर गिर जाने तक मारपीट करने उपरांत लूटपाट करते हुए नकदी व अन्य सामान लूट ले गए। बेहोश अमनदीप को होटल मालिक द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया।

इस मामले मे आरोपी संदीप निवासी गढ़ी, अमित उर्फ भूरिया निवासी नेपेवाला, रविंद्र व रोहित निवासी हरसौला तथा दीपक निवासी करोड़ा पहले ही गिरफतार कर उनके कब्जा से लूटी गई 13 हजार 500 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जा चुके है। प्रवक्ता ने बताया वारदात में लिप्त आरोपी समेर उर्फ भूरिया निवासी खरक पांडवा तथा विनोद निवासी गढ़ी उपरोक्त मामले में निरंतर भूमिगत रहने कारण कारण काबू नहीं आ सके थे, जिन्हें अदालत द्वारा पीओ करार दिया जा चुका है। आरोपी समेर उर्फ भूरिया का 8 दिसंबर को अदालत से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the case of loot Mostwantrid was arrested by the Civil Lines Police
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrested, mostwantrid criminals, police, civil lines, looted, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved