गुरुग्राम। महज़ कुछ घंटे की बारिश के बाद हालात बेहद ख़राब हो गए हैं, जहां शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासनिक दावे फिर एक बार बारिश के पानी में बहते नज़र आए, जिससे सड़कों और गलियों में पानी भर गया और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुग्राम के प्रमुख राजीव चौक पर स्थित एक अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों समेत आम लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। इस बारिश ने एक बार फिर से शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है, जहां थोड़ी सी बारिश से ही बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।
हालांकि बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन लोगों को इससे मिलने वाली राहत के बजाय मुश्किलें ही हाथ लगी हैं।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope