• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजीव चौक और सिगनेचर टावर चौक के दो अंडरपासों का लोकार्पण 22 जनवरी को सीएम खट्‌टर करेंगे

CM manohar lal will inaugurate two underpasses of Rajiv Chowk and Signature Tower Chowk on January 22 - Gurugram News in Hindi

चंडीगढ़/गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक व सिगनेचर टावर चौक के दो अंडरपासों का लोकार्पण अब सोमवार, 22 जनवरी को करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री मनसुख एल मंदावीय भी उपस्थित रहेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि पहले इन दोनों अंडरपासों के लोकार्पण का कार्यक्रम 20 जनवरी को रखा गया था लेकिन अब ये कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इन दोनों अंडरपासों के शुरू होने के गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी और यहां यातायात सुगम हो जाएगा। इस लोकार्पण के बाद वाहन हाईवे के नीचे से आसानी से आ जा सकेंगे और ये दोनों मुख्य चौराहे सिग्रल फ्री हो जाएंगे जिसके बाद वाहन हाईवे के नीचे से फर्राटा भर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पडऩे वाले गुरुग्राम शहर के तीन मुख्य चौराहों पर प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को वर्तमान राज्य सरकार ने समझा और लोगों को उस जाम से राहत दिलाने के लिए तीनो चौंको के सुधार का कार्य शुरू करवाया। इनमें से दो चौंकों पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसका उदघाटन 22 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि इफ्को चौंक के सुधारीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने को है और उसका उद्घाटन बाद में होगा।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि तीन मुख्य चौराहो तथा हीरो होंडा चौक पर चल रहे निर्माण कार्य का लगभग 96 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 31 मार्च तक ये सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इफ्को चौंक पर निर्माण में जयपुर से दिल्ली जाते हुए बाएं हाथ को पेट्रोल पंप है उससे कुछ बाधा है जिसे दूर करने की प्रक्रिया चल रही है और यह पेट्रोल पंप शिफ्ट होन के एक महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हीरो होंडा चौक के ऊपर फ्लाईओवर का गत् वर्ष 24 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोकार्पण किया जा चुका है। इस चौक पर 3 स्तरीय आवागमन की सुविधा दी गई है जिस पर लगभग 198 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी। इस परियोजना का दूसरा हिस्सा यानि इसके नीचे से बनाए जा रहे अंडरपास को भी इस वर्ष मार्च के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में तीन मुख्य चौराहों पर लगने वाला ट्रैफिक जाम हमेशा से ही यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। मौजुदा सरकार ने लोगों की परेशानी को ना केवल समझा बल्कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए। उन्होंने बताया कि इफ्को चौक, सिगनेचर टावर चौक, राजीव चौक तथा महाराणा प्रताप चौक को सिग्रल फ्री बनाने तथा यातायात सुगम करने हेतु सुधारीकरण कार्य के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से 1005 करोड़ रूपये की परियोजना बनाई गई। इनमें से महाराणा प्रताप चौक के फ्लाईओवर, राजीव चौक पर मेडिसिटी की तरफ से दिल्ली को जाने के लिए अंडरपास का उद्घाटन पहले ही केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गत 14 अगस्त को किया जा चुका है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और अपने ही कार्यकाल में इन परियोजनाओं को पूरा भी करवाया है। इससे पता चलता है कि वर्तमान सरकार प्रदेश विशेषकर गुरुग्राम के विकास पर कितना ध्यान दे रही है और सरकार की मंशा आम जनता को राहत पहुंचाने की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM manohar lal will inaugurate two underpasses of Rajiv Chowk and Signature Tower Chowk on January 22
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm manohar lal khattar, haryana cm manohar lal, haryana cm will inaugurate two underpasses, gurugram rajiv chowk, sagar tower chowk inugration on january 22 in gurugram, हरियाणा सरकार, haryana goverment, दिल्ली जयपुर हाईवे, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved