गुरुग्राम। छठ पूजा के महापर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में विभिन्न घाटों की सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकें। इस महापर्व के अवसर पर गुरुग्राम परिवहन विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए 187 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
गुरुग्राम के जनरल मैनेजर (GM) प्रदीप कुमार ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हजारों लोग गुरुग्राम के यातायात साधनों का उपयोग करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अतिरिक्त बसों की सुविधा दी है। भीड़ को नियंत्रित रखने और यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में ई-टिकट की व्यवस्था की गई है, जो सीधे बसों में ही दी जाएगी। प्रदीप कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साल छठ पूजा में गुरुग्राम की तैयारियां और परिवहन विभाग के इंतजामों से श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope