गुरुग्राम। गुरुग्राम के GAV इंटरनेशनल स्कूल में आज आयोजित वार्षिक महोत्सव में हरियाणा के राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में स्वामी धर्मदेव जी महाराज, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा समेत कई प्रमुख अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राज्यपाल ने शिक्षा का महत्व बताया: इस अवसर पर राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का आर्थिक उत्थान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को सिर्फ नौकरी की ओर नहीं, बल्कि स्व-रोजगार की दिशा में भी सोचना चाहिए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह प्रदेश जो अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता है, वही प्रदेश आगे बढ़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वामी धर्मदेव महाराज की प्रेरक बात: महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की पावन धरती पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था और आज हरियाणा सरकार गीता महोत्सव का आयोजन कर रही है। उन्होंने GAV इंटरनेशनल स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से भी जागरूक कर रहा है।
GAV स्कूल का उद्देश्य : कार्यक्रम के दौरान GAV इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप कौशिक और मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कौशिक ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्वगुण संपन्न बनाना है। उनका कहना था कि GAV का मोटिव है ‘पैशन से प्रोफेशन’ तक पहुंचना और यह कार्यक्रम अभिभावकों में भी विशेष उत्साह का कारण बना।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope