गुरुग्राम। शहर के भोंडसी क्षेत्र के पास रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में शुक्रवार को सात वर्षीय बच्चे का शव पाया गया। स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन का शव एक स्टाफकर्मी को मिला। छात्र का गला कटा हुआ था। शव के पास से चाकू बरामद किया गया है। मृतक छात्र की बहन इसी स्कूल की पांचवी कक्षा में पढ़ती है। यह स्कूल गुरुग्राम से लगभग 13 किलोमीटर दूर सोहना रोड पर स्थित है। मृतक बच्चे का परिवार इसी इलाके के मारुति कुंज सोसाइटी में रहता है। प्रद्युमन के पिता खेड़की धौला पुलिस थानाक्षेत्र के एक कारखाने में काम करते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय बच्चे का शव मिला है, उससे लगभग एक घंटा पहले ही वह स्कूल पहुंचा था। हम स्कूल के स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं। शिक्षकों व अन्य छात्रों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस दुष्कर्म की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। भोंडसी पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope