गुडगांव। भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशल स्कूल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल रायन इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में एक 7 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे के शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। जिस बच्चे का शव स्कूल के टॉयलेट से मिला है, उसकी पहचान 7 वर्षीय प्रद्युम्न के रूप में की गई है। प्रद्युम्न दूसरी कक्षा का छात्र था। शुरूआती जानकारी के अनुसार बच्चे की हत्या की गई है। बच्चे का शव खून से लथपथ पाया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि घटना बच्चे के स्कूल पहुंचने के 10 मिनट बाद ही हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिभावक के पास स्कूल से फोन गया था कि बच्चा टॉयलटे में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। हांलांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि 7 साल का बच्चा चाकू से आत्महत्या नहीं कर सकता है।
अंतरराज्यीय भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित 7 शातिर गिरफ्तार
8 साल से फरार ₹25,000 का इनामी बावरिया गैंग का कुख्यात बदमाश संदीप गिरफ्तार
नकली करेंसी मामला: आरोपी मोइदीनब्बा उमर बेरी को यूएई से लाया गया भारत
Daily Horoscope