• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फरीदाबाद के डीग गांव में भंडारे के दौरान गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरने से दो बच्चियों की स्थिति गंभीर, एक की मौत

Two girls in critical condition, one dead after falling into hot vegetable pan during Bhandara in Deeg village of Faridabad - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। जिले के डीग गांव में भंडारे के दौरान एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरने से दो मासूम बच्चियों की स्थिति गंभीर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। दूसरी बच्ची का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।
गांव में भागवत कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। सब्जी बनने के बाद हलवाई ने इसे भट्टी से निकालकर जमीन पर रख दिया। इस दौरान, 12 वर्षीय परिधि अपनी गोद में 2 साल की बच्ची जिया को लेकर भंडारे के स्थल से निकल रही थी। अचानक परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और वह और बच्ची जिया गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गए। परिधि और जिया को तुरंत कढ़ाई से बाहर निकाला गया और बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

परिवार का आरोप है कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने केवल जलने की क्रीम लगाई और किसी उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की। इसके बाद, जिया को फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे कोई उचित इलाज नहीं मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण जिया की मौत हुई है और वे इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मृतक बच्ची के पिता दया किशन और ताऊ पवन ने आरोप लगाया है कि हलवाई ने प्रसाद को ढककर और सुरक्षित स्थान पर नहीं रखा, जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी। वे चाहते हैं कि हलवाई के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए। दया किशन ने मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और न्याय की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two girls in critical condition, one dead after falling into hot vegetable pan during Bhandara in Deeg village of Faridabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two girls, critical condition, hot vegetable, pan, bhandara, deeg, village, faridabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faridabad news, faridabad news in hindi, real time faridabad city news, real time news, faridabad news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved