फरीदाबाद। जिले के डीग गांव में भंडारे के दौरान एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरने से दो मासूम बच्चियों की स्थिति गंभीर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। दूसरी बच्ची का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांव में भागवत कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। सब्जी बनने के बाद हलवाई ने इसे भट्टी से निकालकर जमीन पर रख दिया। इस दौरान, 12 वर्षीय परिधि अपनी गोद में 2 साल की बच्ची जिया को लेकर भंडारे के स्थल से निकल रही थी। अचानक परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और वह और बच्ची जिया गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गए। परिधि और जिया को तुरंत कढ़ाई से बाहर निकाला गया और बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
परिवार का आरोप है कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने केवल जलने की क्रीम लगाई और किसी उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की। इसके बाद, जिया को फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे कोई उचित इलाज नहीं मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण जिया की मौत हुई है और वे इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मृतक बच्ची के पिता दया किशन और ताऊ पवन ने आरोप लगाया है कि हलवाई ने प्रसाद को ढककर और सुरक्षित स्थान पर नहीं रखा, जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी। वे चाहते हैं कि हलवाई के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए। दया किशन ने मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और न्याय की मांग की है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope