फरीदाबाद। पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है जिसमें फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रहने वाले पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्ट (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इससे पहले मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया था । आपको बता दें 22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष के एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकी. मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनीष नरवाल के शिरवाल मेडल जीतने पर उसके माता-पिता ने खुशी जहर करते हुए कहा कि मनीष ने आज देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है हालांकि उन्हें गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन आगे और भी बहुत मौके मिलेंगे और मनीष और भी अच्छा करेगा।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope