फरीदाबाद। जिले के गदपुरी टोल पर बीती रात हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी और उनके साथियों द्वारा टोल कर्मी के साथ हाथापाई और लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए दिखाया गया है। टोल कर्मी को इस हमले में गंभीर चोटें आईं हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बारे में टोल कर्मी रोहित कुमार ने बताया कि एक गाड़ी में पुलिसकर्मी अपनी आई कार्ड दिखाकर फ्री निकल गए थे, लेकिन उनकी पीछे चल रही गाड़ी को बिना टोल चुकाए निकलने की कोशिश की गई। जब टोल कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों और उनके साथियों ने गुस्से में आकर टोल कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया।
प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि घटना करीब रात 3:00 बजे हुई थी, जब पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी फ्री करने के बाद दूसरे वाहन को भी बिना टोल चुकाए निकलने की कोशिश की। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो लगभग 10-15 लोगों ने मिलकर मारपीट की। इस घटना से टोल कर्मियों में भय का माहौल बन गया है, और टोल प्रशासन ने गदपुरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और टोल कर्मियों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope