चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदना-सा नेता करार दिया है। विज ने बुधवार को राहुल गांधी का बहिष्कार करने की बात कही है। दरअसल, विज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने से खफा हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विज ने कहा कि दुनियाभर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते। जबकि हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।
विज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी, मैं आपका आटोग्राफ लेना चाहता हूं। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी जी आप बॉस हो। पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के पांव तक छूते हैं। किसी स्वतंत्र राष्ट्र के अध्यक्ष ने किसी प्रधानमंत्री के पांव छूए हों ऐसी घटना नहीं घटी होगी। मगर राहुल गांधी विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री की बदनामी करते हैं। उन्हें नीचा दिखाते हुए कटाक्ष करते है।
विज ने कहा कि राहुल गांधी खतरनाक एजेंडे पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा था कि मोदी भगवान को भी भ्रमित कर सकते हैं।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope