चंडीगढ़। हरियाणा के खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान व शान है। तिरंगा का पूरा सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने तिरंगा यात्राएं प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित करने का फैसला किया है और इन यात्राओं ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का पूरा जोश भर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खेल मंत्री ने गत सायं गुरुग्राम के गांव घामडौज से ग्राम अलीपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गांव के मुख्य शहीद चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि आज हम यहां पर सुख एवं चैन के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के जवान सरहदों पर डटकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ही शहीदों को नमन करना चाहिए, क्योंकि इन शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से विशेषकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने घरों पर मान-सम्मान सहित तिरंगा फहराएं और उसकी हिफाजत करें। उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी खेलों में दिन-प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाता है। हर घर तिरंगा, मैराथन जैसे आयोजनों से जहां युवाओं में देश भक्ति की भावना प्रबल होती है, वहीं खेल भावना भी बढ़ती है।
इस यात्रा में गांव घामडौज की सरपंच साधना, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope