• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश की एकता व अखंडता का प्रतीक : धनखड़

The Statue of Unity is a symbol of the nations unity and integrity: Dhankhar - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता व अखंडता के पुरोधा हैं। वर्तमान भारत के स्वरूप के शिल्पकार हैं। सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर बादली में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भागीदारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि अंग्रेजों ने आजादी देते समय देश को 562 रियासतों में विभाजित कर रखा था। सरदार पटेल जी ने दूरदर्शिता के साथ निर्णय लेते हुए सभी रियासतों को जोडक़र वर्तमान भारत का स्वरूप बनाया। जो सदियों से सांस्कृतिक रूप से एक राष्टï्र रहा है। आज पूरा देश उनकी 150 जयंती को राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिय़ा में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा दुनिया में भारत की एकता एवं अखंडता की प्रतीक स्टेच्यू आफॅ यूनिटि को नमन करते हुए राष्टï्रीय एकता परेड में भागीदार बने हैं। आज पूरा देश सरदार पटेल को भावपूर्ण नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संकल्प ले रहा है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को समर्पित अनेक कार्यक्रम होंगे। हर जिला में पदयात्राएं निकाली जाएंगी। धनखड़ ने कहा कि हैदराबाद रियासत को 1948 में भारत में शामिल करने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था। आज भी हैदराबादी लोग सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने का काम किया है। धनखड़ ने कहा कि आजादी के बाद देश की जनता चाहती थी कि पटेल देश का प्रधानमंत्री बनें। लेकिन कुछ कांग्रेसियों ने मिलकर देश के लोगों की भावनाओं के खिलाफ जाकर नेहरू को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। देशभर में आज भी चर्चा होती है कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री पटेल होते तो भारत की तस्वीर ही अलग होती। धनखड़ ने हरियाणा के 60 वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 60 वर्षों में हरियाणा ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। हरियाणा हांगे कै सै और हरियाणा के लोगों ने हांगे को फोकस करना सीख लिया है। अब हरियाणा और तेजी से प्रगति करेगा। अन्न उत्पादन में हमारे किसान, सीमा पर हमारे जवान, खेल मैदान में हमारे खिलाड़ी अग्रणी हैं। टै्रक्टर उत्पादन हो या दुपहिया वाहन हो या कार निर्माण सभी जगह हरियाणा आगे हैं। प्रदेश की नायब सरकार शुचिता और पारदर्शिता के साथ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। निश्चित रूप से हरियाणा विकसित भारत नींव बनकर उभरेगा ।
रन फॉर यूनिटी में पहुंचने पर मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का क्षेत्र की सरदारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने जोरदार अभिनंदन किया। धनखड़ ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में एसडीएम डॉ रमन गुप्ता, ब्लॉक चेयरमैन निर्मला देवी, चेयरमैन लीलू लाडपुर, तहसीलदार श्रीनिवास, बीडीपीओ सुमित बेनीवाल, जिला पार्षद रविंद्र बराही, सरपंच नीटू आनंद बादली, मंडल अध्यक्ष अमित गुभाना,विनोद बाढ़सा, जयकिशन छिल्लर, जयवीर कोच, सतीश खेड़ी जट्ट, चांद लगरपुर, गांधी बुपनिया, हवा सिंह बादली,सीमा लाडपुर सहित महिलाओं, युवाओं और छात्रों ने सरदार पटेल की स्मृति में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लेते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Statue of Unity is a symbol of the nations unity and integrity: Dhankhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, sardar vallabhbhai patel, run for unity, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved