चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कॉलेजों,पंचायती राज संस्थाओं एवं लोगों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग,हरियाणा ने वर्ष 2018-19 के लिए शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों/संस्थानों से आगामी 16 फरवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें बेहतर पंचायतीराज संस्थान व बेहतर नगर निकाय के अलावा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने वाले कालेजों तथा उत्कृष्ट उपलब्धि वाले व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इनमें प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपए, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश 30,000 व 20,000 रूपए का प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थान अपने जिला के जिला सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में सभी प्रमाण-पत्रों तथा वांछित विवरण समेत 16 फरवरी तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope