• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस प्रशासन तोड़े गैंगस्टर का नेटवर्क, अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाईः मुख्यमंत्री

Police administration should break the gangster network, strict action should be taken against criminals: Chief Minister - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि गैंगस्टरों के नेटवर्क पर प्रहार करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। प्रदेश में गैंगस्टरों एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में फिरौती सहित क्राइम की अन्य घटनाओं पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि फील्ड में पुलिस की प्रजेंस ऐसी हो जिससे अपराधियों में भय पैदा हो और वे डर के कारण बाहर ही ना निकले। एक सप्ताह के भीतर पुलिस अपराधियों पर कड़ाई बरतते हुए क्राइम की तमाम घटनाओं पर ब्रेक लगाए। एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की एक और बैठक लेकर क्राइम रेट की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध घटित होने की स्थिति में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीडि़तों से मिले ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक बढ़े। साथ ही, पुलिस की छवि आम जनता में और बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। नशे के सौदागरों की संपत्ति को जब्त करने के कार्य में तेजी लाई जाए। पुलिस महानिदेशक से कहा कि आम नागरिकों सहित युवा पीढ़ी को भारतीय न्याय संहिता के तहत लागू तीन नए कानूनों की जानकारी देने के लिए कॉलेजों सहित सिविल सोसाइटी के लिए भी सेमिनार आयोजित किए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, सीआईडी प्रमुख अलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, एएस चावला, ममता सिंह, संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police administration should break the gangster network, strict action should be taken against criminals: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, chief minister naib singh, police officers, law and order, strict action, criminals, gangsters, campaign, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved