चण्डीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 9 अक्तूबर को सोनीपत जिला के बरही क्षेत्र में बनने वाली रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने दी। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ग्रामीणों ने समारोह मेंं भारी संख्या में सांपला पहुंचने का विश्वास दिलाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को रोहतक के गढ़ी सांपला में किसान मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी मौके पर वे सोनीपत जिला के बरही क्षेत्र में बनने वाली रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला भी रखेंगे। अनावरण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दीनबंधु स्मृति रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा अनावरण समारोह में 9 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे गढ़ी सांपला पहुंचेंगे।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope