• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुमारी सैलजा ने की रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के युवाओं की सुरक्षित वापसी की मांग

Kumari Selja demands safe return of Haryana youth stranded in Russia-Ukraine war - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सांसद कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फँसे हरियाणा के युवाओं की खबर को अत्यंत चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति इस बात का प्रतीक है कि हरियाणा में बेरोज़गारी किस हद तक बढ़ चुकी है कि हमारे नौजवान जान जोखिम में डालकर विदेशों में रोजग़ार की तलाश में निकल रहे हैं। सांसद ने स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगी ताकि हरियाणा के सभी फंसे हुए युवकों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जा सके। मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हाल के दिनों में रोहतक, फतेहाबाद और अंबाला जिलों के कई युवक पढ़ाई या नौकरी के बहाने रूस गए और उन्हें वहां जबरन सेना में भर्ती कर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। कई परिवारों का उनसे संपर्क तक टूट चुका है, जिससे परिजन गहरे सदमे और भय में हैं। सांसद ने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से मांग की है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा समेत सभी भारतीय युवाओं की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए तत्काल राजनीतिक हस्तक्षेप किया जाए। विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार को मिलकर एक विशेष हेल्प सेल बनानी चाहिए, जो इन मामलों की निगरानी करे और प्रभावित परिवारों को नियमित जानकारी प्रदान करे। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार की तलाश में अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, यह सरकार की नीतियों की नाकामी को दर्शाता है। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे ताकि हमारे युवाओं को विदेशों में ऐसे खतरनाक हालातों का सामना न करना पड़े।
सांसद ने यह भी कहा कि राज्य में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों को मजबूती दी जानी चाहिए, ताकि युवाओं को सम्मानजनक जीवन यापन के अवसर यहीं मिल सकें। कुमारी सैैलजा ने स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठाएँगी ताकि हरियाणा के सभी फँसे हुए युवकों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kumari Selja demands safe return of Haryana youth stranded in Russia-Ukraine war
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kumar iselja, haryana youth, russia ukraine war, trapped unemployment, crisis abroad, risking lives, parliament issue, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved