चण्डीगढ़ । हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध पी के. अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार अपराध नियत्रण के लिए विशेष रुप से गठित एसटीएफ ने सुर्या सैलर गावं ठोल थाना ईस्माईला कुरुक्षेत्र पर रैड कर सैलर की आड मे चल रही अवैध नकली शराब की फैक्ट्री पकडने में सफलता हासिल की है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। इस शराब की फैक्टरी से कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनकी पहचान कृष्ण पुत्र बलबीर सिंह जिला महेन्द्रगढ, उमेद सिंह पुत्र दयानन्द गांव शामडी जिला सोनीपत, पवन पुत्र रामभरोसे पुत्र शैतान सिंह गांव इनुन फतेहबाद, बबलु पुत्र भगवान दास पुत्र माता दिल जिला आगरा, देविन्द पुत्र देसराज सिरसा,प्रेम पाल पुत्र राजबीर फतेहबाद जिला आगरा यु पी, शिवशंकर पुत्र हुक्म सिंह फरोजाबाद, बंटी पुत्र भुरी सिंह जिला फरोजबाद, रामनिवास पुत्र मुंशीलाल जिला फरोजाबाद, भुवनेशकुमार पुत्र रुमाल सिंह जिला फरोजाबाद यु पी, सुनील कुमार पुत्र भोगीराम जिला फरोजाबाद यु पी,गौरव पुत्र पजंम सिंह जिला फरोजाबाद यु पी, बिजेन्द्र पुत्र रामसिंह पुत्र जिला फरोजाबाद यु पी, बंटी पुत्र श्याम बाबू जिला आगरा यु पी, मुलायम सिंह पुत्र बलराज जिला आगरा यु पी तथा महेश पुत्र महेन्द्र सिंह जिला आगरा यू पी के रूप में हुई है । तथा दो आरोपी सुरेन्द्र वासी ईसराना व कृष्ण वासी पावहटी मौका से निकल भागे है। यह दोनो ही इस अवैध फैक्ट्री का सचांलन कर रहे थे। इन दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
प्रवक्ता के अनुसार रैड के दोरान अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध शराब व अवैध शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। जिसमें 449 पेटी माल्टा बोतल, 165 पेटी रसीला संतरा बोतल,195 पेटी मार्का माल्टा पव्वा,343 पेटी मार्का रसीला संतरा पव्वा,खाली पव्वा करीब 13 हजार,खाली बोतल करीब 14 हजार,गत्ता पेटी खाली करीब 15 हजार,6 बडी टंकी सफेद रंग 5000 लीटर पानी वाली, 1 टंकी मे करीब 1500 लीटर स्पिरिट जिससे करीब 5000 बोतल शराब तैयार की जा सकती है,1 टंकी 400 लीटर सफेद रंग जिसमे सिलिंग पैकिंग मशीन, 1 आरो बडा, 8 मोटर बिजली, 1 सिलिंग पैकिंग मशीन जिसमे 3 मोटर लगी हुई व स्टील का पट्टा,2 ड्ट ईची सुंडवे कुल तीन, 17 ड्रम नीले 200 लीटर,जिनमे 1 ड्रम मे शराब भरी हुई है, 10 छोटी सफेद केन खाली, 2 इल्कैट्रोनिक वैट करने के कांटे, लेवल माल्टा पव्वा 2 पेटी जो कि 6000 बोतलो पर लगाया जा सकता है, लेवल माल्टा बोतल 3 व ड्ट पेटी 11000 बोतलो पर लगाया जा सकता है ,लेवल संतरा 1 पेटी 3000 बोतल पर लगाया जा सकता है,लेवल संतरा 1 पेटी 3000 पव्वा पर लगाया जा सकता है,होल मार्क माल्टा पव्वा 12000 पव्वा पर लगाया जा सकता है,होल मार्क माल्टा बोतल 1800 बोतल पर लगाया जा सकता है,माल्टा होलो ग्राम पन्नी जो करीब 8000 बोतलो पर लगायी जा सकती है,डाट बोतल व पव्वा 12 बडी पेटी जो करीब 2 लाख पव्वा व बोतलो पर लगाया जा सकता है,3 केन प्लास्टिक जिनमे 35 लीटर के करीब सैंट फ्लेवर जो करीब 5000 बोतल मे मिलाया जा सकता है,3 केन प्लास्टिक माल्टा कलर जो करीब 1 लाख बोतलो मे मिलाया जा सकता है,12 केन नीले खाली,टेप नीली सफेद व खाकी 90 तथा 2 कैंटर शराब सप्लाई करने के लिए बरामद करने में सफलता हासिल की है।
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope