• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति की पहली बैठक सम्पन्न, पार्टी अनुशासन बनाए रखने पर जोर

Haryana Congress Disciplinary Committee Concludes First Meeting, Emphasis on Maintaining Party Discipline - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की प्रथम बैठक रविवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समिति के अध्यक्ष व पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सदस्य विधायक चौ. अकरम खान, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार धंतोड़ी तथा सदस्य-सचिव एडवोकेट रोहित जैन उपस्थित रहे। समिति के सदस्य-सचिव रोहित जैन ने बताया कि पार्टी में अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचित (संगठन) केसी वेणुगोपाल, हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सहप्रभारी प्रफुल गुडधे व जितेन्द्र बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे एकजुटता के साथ पार्टी हित में कार्य करेंगे और पार्टी की गतिविधयों को सुचारू रूप से संचालित करने का भरसक प्रयत्न करेंगे। समिति ने यह आश्वासन भी दिलाया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के मामलों में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन चौ. धर्मपाल सिंह मलिक ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारंभ किया और समिति के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में समिति के कार्यों एवं अधिकार क्षेत्र पर चर्चा की गई तथा अनुशासनात्मक प्रावधानों एवं प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
रोहित जैन ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्रदेश के समस्त कांग्रेसजनों से अनुरोध किया गया है कि अगर पार्टी के किसी नेता अथवा कार्यकर्ता को किसी प्रकार की शिकायत अथवा नाराजगी है तो वो सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करने की बजाये अपनी शिकायत/नाराजगी से पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाये ताकि उसकी शिकायत का निपटारा किया जा सके। परंतु अगर कोई पार्टी नेता अथवा कार्यकर्ता पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने के बजाये सार्वजनिक तौर पर किसी नेता या पार्टी के विरूद्ध बयानबाजी करता है तो यह पार्टी संविधान की उल्लंघना माना जायेगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जैन ने जानकारी दी कि समिति ने सर्वसम्मति से एक अन्य प्रस्ताव पारित करके सभी जिलों में अनुशासन को लेकर बैठक आयोजित करने का निणर्य लिया गया है। इस संदर्भ में हरियाणा को पांच ज़ोन में बांटा गया। पहले ज़ोन में पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा कैथल और दूसरे ज़ोन में करनाल, पानीपत, सोनीपत व जींद को शामिल किया गया। इसी प्रकार तीसरे ज़ोन में रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी व दादरी तथा चौथे ज़ोन में फरीदाबाद, गुरूग्राम, नूंह व पलवल को रखा गया। हिसार, रोहतक, फतेहाबाद व सिरसा को पांचवे ज़ोन में रखा गया।
उन्होंने बताया कि शिकायतों तथा सुझावों के लिए एक समर्पित ई-मेल dac.hpcc@gmail.com बनाई गई है ताकि शिकायतकर्ता अथवा सुझाव देने वाले कांग्रेसजनों को कोई असुविधा न हो।
समिति के सदस्य-सचिव ने बताया कि बैठक में लिए गए अन्य निर्णयानुसार समस्त कांग्रेसजनों, विशेषकर बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों को सुझाव दिया गया कि अपने-अपने घरों तथा वाहनों पर विधिवत्त रूप से पार्टी का झंडा लगायें। ऐसा करने से न केवल कांग्रेसजन अपने-अपको गौरांवित महसूस करेंगे बल्कि आमजन में भी एक सकारात्मक संदेश जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Congress Disciplinary Committee Concludes First Meeting, Emphasis on Maintaining Party Discipline
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana pradesh congress committee, mallikarjun kharge, rahul gandhi, kc venugopal, chaudhary bhupinder singh hooda, kumari selja, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved