• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टॉपर छात्रों और नकल रोकने वाले अध्यापकों को सम्मानित करेगी सरकार: कंवर पाल

Government to honor topper students and teachers who prevent cheating: Kanwar Pal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी व निजी स्कूलों को कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों तथा नकल रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापकों को भी भिवानी में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे।

उन्होंने आज यहां बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1969 को हुई थी जिसके अब पूरे 50 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड का 50 वर्ष का सफर उपलब्धियों भरा रहा है। बोर्ड द्वारा वर्तमान में सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयी परीक्षा, डी.एड परीक्षा, कक्षा तीसरी से 8वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाना, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रत्येक वर्ष आयोजन, मेवात विकास प्राधिकरण के तहत चलाये जा रहे विद्यालयों की भर्ती परीक्षा, आरोही मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा, आरोही मॉडल स्कूल के लिए शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती की परीक्षा, स्पेशल एजुकेटर की भर्ती परीक्षा के साथ लगभग 15 परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड द्वारा अपने कार्य को सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए लगभग शत-प्रतिशत कम्प्यूटीकरण किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं में मेरिटोरियस परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं। कई मामलों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश के केन्द्रीय बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली के पथ प्रदर्शक के रूप में भी कार्य कर रहा है जिसमें मुख्य रूप से विद्यालयी परीक्षार्थियों का आन्तरिक एवं सतत् मूल्यांकन शामिल है। नागालैंड और उत्तरप्रदेश के शिक्षा बोर्ड ने भी हरियाणा बोर्ड का अनुकरण किया है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में डॉ. कल्पना चावला अवॉर्ड ऐसी लड़कियों को दिया जाएगा जिन्होंने बोर्ड की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं में राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनको इस अवॉर्ड में एक स्वर्ण पदक 51000 रुपए का नकद ईनाम व एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिसमें उनको बोर्ड की ओर से स्वर्ण पदक 51000 रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

कंवर पाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा, इनको एक ट्रॉफी, 5100 रुपए नकद एवं एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government to honor topper students and teachers who prevent cheating: Kanwar Pal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana education minister kanwar pal, haryana school education board, chief minister manohar lal, dr kalpana chawla award, cbse, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved