• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाया जाएगा सब्जियों, फलों और फूलों का निर्यात-जे.पी.दलाल

Export of vegetables, fruits and flowers will be increased to promote horticulture - J.P. Dalal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सब्जियों, फलों और फूलों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा, इससे न केवल किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि प्रदेश काआर्थिक विकास भी होगा। इसके साथ ही युवाओं को बागवानी संबंधित कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें विदेशों में रोजगार योग्य बनाया जा सके।
जे.पी.दलाल आज यहां एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में मिशन निदेशक डॉ. बी.एस.सेहरावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूलों का बाजार बहुत बड़ा बाजार है इसलिए फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान फूलों की खेती को अपनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाए ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जिन योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जा रही है, उनकी समय-समय पर पूरी तरह से निगरानी भी की जाए। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में भी बागवानी को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग अमल में लाए जाएं।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018-19 में प्रदेश में 66,712 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों, 4,20,857 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों और 16.87 लाख ट्रे में मशरूम की खेती की गई। बैठक में बताया गया कि मशरूम की खेती में लगभग 180 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है और हरियाणा का सोनीपत मशरूम की खेती के लिए देश में पहले स्थान पर है। बैठक में बताया गया कि बागवानी मिशन के तहत प्रदेश में एपल बेर की व्यापक स्तर पर खेती करने पर भी विचार किया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई को भी बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बागवानी मिशन के तहत इस वर्ष लगभग 450 किसानों को तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसान स्वयं रोजगार स्थापित कर सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Export of vegetables, fruits and flowers will be increased to promote horticulture - J.P. Dalal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana government, agriculture and farmers welfare minister jai prakash dalal, horticulture, export promotion, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved