चण्डीगढ़। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में बहरामपुर रोड़ पर बरसाती नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया और सफाई कार्य पर असंतोष जताते हुए नगर निगम के अधिकारियों को आगामी 26 जून तक का समय सफाई के लिए दिया है और कहा कि 26 जून को वे पुन: सफाई के कार्य का निरीक्षण करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुग्राम में बहरामपुर रोड़ के दोनों तरफ बनी नालियों की सफाई पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि बहरामपुर गांव की तरफ उपरी क्षेत्र में नालियों की सफाई का कुछ कार्य हुआ है लेकिन नीचे की ओर हाईवे की तरफ सफाई संतोष जनक नहीं है।
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि उनके कहने के बावजूद नालियों की सफाई उस स्तर की नहीं हुई है जिस स्तर की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा। मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों के आग्रह पर उन्हें सफाई के लिए 26 जून तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे उस दिन फिर से निरीक्षण करेंगे और उस दिन भी नालियों की सफाई ठीक नहीं मिली तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope