चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रेस सचिव प्रवीण अत्रेय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को करारा जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेता एसी में बैठकर बयानवीर ना बनें, बल्कि मंडियों में जाकर देखें कि हरियाणा सरकार किस तरह से फसल खरीद के प्रबंध कर रही है।
प्रवीण अत्रेय ने मुख्यमंत्री सैनी के द्वारा किसानों के प्रति उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री ने पद संभालते ही किसानों को कम वर्षा के कारण हुए नुक़सान की भरपाई के लिए 2000 रुपए प्रति एकड़ का बोनस दिया। इसके साथ ही साढ़े 50 लाख MT से ज्यादा धान खरीदा गया, और 11,000 करोड़ रुपए से अधिक का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफ़र किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा, इस साल 9 नवंबर तक 154,000 MT DAP किसानों को उपलब्ध कराया गया, जबकि पिछले साल इसी समय तक 146,000 MT की मांग थी। यह दर्शाता है कि सरकार किसानों की आवश्यकता के हिसाब से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है।
प्रवीण अत्रेय ने किसानों से भी अपील की कि, "कम उर्वरक का इस्तेमाल करें और पैनिक परचेज से बचें।" उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे उर्वरक का उपयोग समझदारी से करें और जरूरत से ज्यादा खरीदारी करने से बचें।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope