• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

विपक्ष आपको बरगलाएगा, पर आप सजग रहें : CM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष आज एसवाईएल, स्वामीनाथन और जातिगत के नाम पर समाज में दुराब पैदा करने के लिए आपको बरगलाएगा, लेकिन आप लोगों को सजग रहना होगा और चौकीदार के रूप में भागीदार की भूमिका अदा करनी है। आप सभी जानते हैं कि किस प्रकार से विपक्ष ने रोहतक में घिनौना कार्य करवाया है।
मुख्यमंत्री रविवार को शाहबाद मारकंडा में सूरजमुखी, धान किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले नौकरियां पर्ची सिस्टम से दी जाती थीं, लेकिन हमने यह सिस्टम खत्म किया और आज तक 26 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं और किसी ने भी यदि इन नियुक्तियों के दौरान कोई पैसा लिया हो तो वे उन्हें बताएं, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और विकास के लिए जीडीपी बढ़ानी होगी और वर्तमान में हरियाणा की जीडीपी 8.2 है, जबकि राष्ट्रीय जीडीपी 7.8 है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हरियाणा की जीडीपी हम 10 तक लेकर जाएंगे।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसानों की सूरजमुखी फसल को लगातार खरीदा जाएगा और शाहबाद की मंडी में किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। यदि सूरजमुखी की फसल किसी कारणवश कोई नहीं खरीदता है तो सूरजमुखी से बनने वाले घी और तेल को बनाने वाले कारखानों को लगाने का भी प्रावधान करेंगे। बाजरा, मक्का, धान, दालें इत्यादि फसलें भी खरीदी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचाना है, क्योंकि दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी है। इसलिए हमें चाहिए कि हम जीरी को न बोकर कोई अन्य फसल बोएं, जिसमें पानी की लागत कम होती है। आज-कल सब्जी उगाने वाले किसान लाभ ज्यादा कमाते हैं और अब तो सब्जी उगाने में जो लागत न मिलने का खतरा था वह भी समाप्त हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा एक बहुमुखी भावांतर भरपाई योजना लाई गई है। जिसमें लाभ तो किसान का होगा और घाटा सरकार का होगा। इस प्रकार की योजना पहली बार आई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : opposition will provoke you, But you should be cautious : haryana chief minister manohar lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, opposition, haryana chief minister manohar lal, farmer thanks rally haryana, sunflower crop, haryana agriculture minister om prakash dhankar, haryana bjp state president subhas barala, labor minister nayab saini, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryana government, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, किसान धन्यवाद रैली, सूरजमुखी फसल, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, श्रम मंत्री नायब सैनी, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved