चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष आज एसवाईएल, स्वामीनाथन और जातिगत के नाम पर समाज में दुराब पैदा करने के लिए आपको बरगलाएगा, लेकिन आप लोगों को सजग रहना होगा और चौकीदार के रूप में भागीदार की भूमिका अदा करनी है। आप सभी जानते हैं कि किस प्रकार से विपक्ष ने रोहतक में घिनौना कार्य करवाया है।
मुख्यमंत्री रविवार को शाहबाद मारकंडा में सूरजमुखी, धान किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले नौकरियां पर्ची सिस्टम से दी जाती थीं, लेकिन हमने यह सिस्टम खत्म किया और आज तक 26 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं और किसी ने भी यदि इन नियुक्तियों के दौरान कोई पैसा लिया हो तो वे उन्हें बताएं, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और विकास के लिए जीडीपी बढ़ानी होगी और वर्तमान में हरियाणा की जीडीपी 8.2 है, जबकि राष्ट्रीय जीडीपी 7.8 है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हरियाणा की जीडीपी हम 10 तक लेकर जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसानों की सूरजमुखी फसल को लगातार खरीदा जाएगा और शाहबाद की मंडी में किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। यदि सूरजमुखी की फसल किसी कारणवश कोई नहीं खरीदता है तो सूरजमुखी से बनने वाले घी और तेल को बनाने वाले कारखानों को लगाने का भी प्रावधान करेंगे। बाजरा, मक्का, धान, दालें इत्यादि फसलें भी खरीदी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचाना है, क्योंकि दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी है। इसलिए हमें चाहिए कि हम जीरी को न बोकर कोई अन्य फसल बोएं, जिसमें पानी की लागत कम होती है। आज-कल सब्जी उगाने वाले किसान लाभ ज्यादा कमाते हैं और अब तो सब्जी उगाने में जो लागत न मिलने का खतरा था वह भी समाप्त हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा एक बहुमुखी भावांतर भरपाई योजना लाई गई है। जिसमें लाभ तो किसान का होगा और घाटा सरकार का होगा। इस प्रकार की योजना पहली बार आई है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope