चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने इनेलो की ओर से एसवाईएल के निर्माण को लेकर बुलाए गए बंद को विफल करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जबर्दस्ती या औचित्यहीन कार्यों का कोई स्थान नहीं है।
धनखड़ आज झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में एसवाईएल के निर्माण को लेकर हरियाणा के हक में निर्णय आ चुका है। हरियाणा सरकार ने मजबूती से साथ उच्चतम न्यायालय में इस नहर के निर्माण को लेकर पैरवी की है, जिसके चलते अब हम न्यायिक लड़ाई जीत कर आए हैं। उन्होंने इनेलो को नसीहत देते हुए कहा कि हरियाणा के हक में आया निर्णय अब लागू होना है और राज्य के लोगों के हितों को देखते हुए इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope