-दिग्विजय के चुनाव प्रचार के मैदान में उतरे पूर्व डिप्टी सीएम, 25 गांवों में यात्रा करके मांगे वोट
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन वापस लेना भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा की सांठगांठ को दर्शाता है और यह सांठगांठ जगजाहिर भी हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे है कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस होने की जानकारी नहीं है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी हाईकमान के आदेश पर चुनाव से पीछे हटने की बात कह रहे है, ये दिखाता है कि किस स्तर पर ये आपस में मिले हुए है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चारों पार्टी बीजेपी, इनेलो, बसपा और हलोपा की पोल खुल चुकी है, क्योंकि प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है और जनता इस गठजोड़ को वोट की चोट से जवाब देगी। बुधवार को दुष्यंत चौटाला डबवाली में जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने 25 से ज्यादा गांवों में ‘जन विश्वास यात्रा’ के माध्यम से दिग्विजय चौटाला के लिए वोट की अपील की। ग्रामीणों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी-एएसपी गठबंधन का जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे गठबंधन के पक्ष में अच्छा माहौल बन रहा है और त्रिकोणीय मुकाबले में जेजेपी-एएसपी अहम भूमिका निभाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की राज में हिस्सेदारी होने के कारण हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी के विकास कार्यों के प्रचार में गति दें, जनता काम करने वालों को ही अपने क्षेत्र से विधानसभा में भेजती है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली में जो लोग इनेलो नेता और उनके उम्मीदवार आदित्य एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते थे, वही आज आपस में हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहकर दिग्विजय चौटाला का साथ दे और डबवाली के विकास की जिम्मेदारी उनकी होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली के हित में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और विधायक नैना चौटाला ने विकास कार्य करवाए थे, अब अपने युवा दिग्विजय को भी ताकत देकर चंडीगढ़ भेजे।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope