• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झूठे केस में फंसाने एवं पुलिस पर मारपीट के आरोप, गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए

Allegations of being implicated in a false case and assault on the police, Home Minister Anil Vij formed the SIT and directed the investigation - Chandigarh News in Hindi

-महेंद्रगढ़ में हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को केस की पुन: जांच के निर्देश दिए

चंडीगढ़।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन फरियादियों का तांता लग रहा है। मंगलवार को मंत्री विज ने अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

विज के समक्ष रादौर निवासी व्यक्ति ने पुलिस द्वारा उससे दो लाख रुपए की लेने और मारपीट करने के आरोप लगाए। इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का एक फर्जी मामला दर्ज किया था, इस मामले को रद्द करने के लिए उसने अपनी शिकायत दी, मगर उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। व्यक्ति का आरोप था कि पुलिस ने उससे केस से नाम निकलवाने की एवज में पांच लाख रुपए की मांग की। उसने पुलिस को दो लाख रुपए दिए मगर पुलिस ने उलटा उसके साथ मारपीट की जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। गृह मंत्री के समक्ष उसने स्वयं पर दर्ज केस रद्द करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर एसपी को इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं, गृह मंत्री ने पुन: जांच के निर्देश दिए

गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष महेंद्रगढ़ से आए व्यक्ति ने परिवार में हुई हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि पुलिस ने अब तक इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। गृह मंत्री ने मामले में एसपी को पुन: जांच के निर्देश दिए। इसी तरह अम्बाला शहर बलदेव नगर कैंप से आए फरियादी ने मकान बेचने में आ रही परेशानी बताई। उसने बताया कि विभाजन के बाद उन्हें बलदेव नगर कैंप में मकान अलॉट हुआ था। अब वह मकान बेचना चाहते हैं, लेकिन विभाग उन्हें दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहा है और वह कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। गृह मंत्री विज ने मामले में डीसी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा पानीपत से आए व्यक्ति ने सरकार नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसने आरोपी को दो लाख रुपए दिए, मगर इसके बाद न नौकरी लगी न ही पैसे वापस मिले। उसने मामले में केस दर्ज करने की मांग की। गृह मंत्री ने एसपी पानीपत को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, जींद निवासी सैन्यकर्मी ने आरोपियों द्वारा उसके परिवार को धमकाने व फर्जी केस में फंसाने के आरोप लगाए, महेशनगर निवासी महिला ने पति द्वारा जबरन उसके बच्चों को घर से ले जाने, करनाल निवासी व्यक्ति ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने एवं अन्य शिकायत सामने आई जिनपर मंत्री विज ने अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Allegations of being implicated in a false case and assault on the police, Home Minister Anil Vij formed the SIT and directed the investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, home and health minister, anil vij, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved