चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में इस साल से राष्ट्रीय एवं साइबर सुरक्षा और डिफेंस जर्नलिज्म जैसे विषय भी पढ़ाए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अंबाला गवर्नमेंट कॉलेज, शहजादपुर और सोनीपत के गवर्नमेंट कॉलेज, खरखौदा में नेशनल एंड साइबर सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया है। जबकि गवर्नमेंट कॉलेज, खरखौदा तथा गवर्नमेंट कॉलेज, झज्जर में डिफेंस जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी करवाया जाएगा।
मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कुल 37 सरकारी कॉलेजों में नए कोर्स व विषय शुरू किए गए हैं। इसके अलावा 9 कॉलेजों में सीटें भी बढ़ाई गई हैं। फतेहाबाद के गवर्नमेंट कॉलेज रतिया, गुरुग्राम के गवर्नमेंट कॉलेज, फर्रुखनगर और गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 9, गुरुग्राम में 80-80 सीटें बढ़ाई गई हैं। जींद के गवर्नमेंट कॉलेज, जींद में एम.कॉम. और गवर्नमेंट कॉलेज, सफीदों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशंस की 20-20 सीटें बढ़ाई गई हैं।
शर्मा ने बताया कि जिला कैथल के गवर्नमेंट कॉलेज, लदाना चाकू में बी.ए. में पंजाबी इलेक्टिव की 40 सीटें बढ़ाई गई हैं। इसी तरह जिला करनाल में राजकीय महिला महाविद्यालय, बस्ताड़ा में बी.ए. पॉलीटिकल साइंस, ज्योग्राफी, हिस्ट्री की 20-20 सीटें तथा बी.ए. मैथमेटिक्स की 10 सीटें बढ़ाई गई हैं। जिला कुरुक्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल में बी.एस.सी. नॉन मेडिकल कंप्यूटर साइंस तथा जिला महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल में एम.एससी. जूलॉजी की 20-20 सीटें बढ़ाई गई हैं।
डीयू : छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 3 साल बाद बनेगी नई टीम
यूपी में कक्षा 9 से 12 तक 1.07 करोड़ छात्रों ने लिया प्रवेश
केयू में बी फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर व बी फार्मेसी लीट के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक
Daily Horoscope