भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन और योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा नवम्बर-2024 का आयोजन 17 नवम्बर, 2024 (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा में 48543 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र 06 नवम्बर, 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) 6 नवम्बर से लाईव किए जा रहे हैं। पात्र परीक्षार्थी अपना आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र (Admit Card) पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढक़र व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं तथा उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है तथा वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं।
ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित), फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाई व अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि से सत्यापित करवाने उपरान्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से दो दिन पूर्व पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope