• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समय आने पर पाकिस्तान का पक्का इंतजाम किया जाएगा, पहले कई बार दांत खट्टे किए हैंः अनिल विज

When the time comes, a concrete arrangement will be made with Pakistan, we have made Pakistan bite the dust many times before: Anil Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कारगिल विजय दिवस पर पाकिस्तान को सन 1947-48, 1965, 1971 और 1999 में हुए युद्धों की हार की याद दिलाते हुए कहा कि हमने इन तमाम युद्धों में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं। लेकिन, फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है और समय आने पर पाकिस्तान का पक्का इंतजाम किया जाएगा।

विज आज अंबाला में कारगिल विजय दिवस के अवसर शहीद मेजर योगेश गुप्ता मेमोरियल चौक पर पहुंचकर शहीद मेजर और कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब से हमारे देश से अलग हुआ है और समय-समय पर अपनी हरकतें करता रहता है। विज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 1965, 1971 युद्ध हुआ और 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ। इन तमाम युद्धों में हमने पाकिस्तान के दांत खटटे किए हैं, लेकिन फिर से पाकिस्तान षोर मचा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वयं लिखी पंक्तियां भी गुनगुनाई।
विज ने स्वयं लिखी पंक्तियां भी गुनगुनाईः
फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है, यू ही अपना नाच नचा रहा है। ये टूटे-फूटे टेंकों के घर में शोर मचा रहा।। क्या भूल गया वो मार जो सन 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध में खाई थी। क्या उतरा नहीं बुखार, जो हिन्दीयों ने दिखाया था। ‘चलो फिर से याद करा देंगें, इसका पक्का काम करा देंगे। रहे अपने ही घोसले में छुपकर, इसका ऐसा इंतजाम करा देंगें।
हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैंः विज ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस हैं और आज का दिन हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी खडे होकर देष की रक्षा करते हैं और जिन जांबाजों ने देष की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनको श्रद्धांजलि देने का दिन हैं। ऐसा ही आज यहां पर मेजर योगेश गुप्ता, जिन्होंने देष की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी थी उनको पुष्पांजलि भेंट करके श्रद्धांजलि दी गई है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर बहुत ही कठिन हालात होते हैं और हमारे जवान वहां पर दिन-रात सच्चे प्रहरी की तरह पहरा देते है और तभी यहां पर हम अपने घरों में सो पाते हैं तथा अपने काम धंधे कर पाते हैं। इसलिए राष्ट्र को हमेशा ही इनको याद रखना चाहिए। इस अवसर पर शहीद मेजर योगेश गुप्ता के भाई विकास गुप्ता, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, अजय बवेजा, विपिन खन्ना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-When the time comes, a concrete arrangement will be made with Pakistan, we have made Pakistan bite the dust many times before: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, former haryana home minister, anil vij, kargil vijay diwas, \r\nreminder to pakistan, wars, pakistans defeat, warning of strong action, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved