यमुनानगर से वापस लौटते समय मुलाना सीएचसी में किया औचक निरीक्षण ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुलाना। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर से लौटते हुए गुरुवार दोपहर मुलाना सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में दाखिल होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को डॉक्टर एवं स्टाफ नदारद मिला। इससे वह खफा हो गए। जोर से आवाजें लगाकर उन्होंने स्टाफ को कई बार पुकारा। स्वास्थ्य मंत्री विज ने डॉक्टरों एवं स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर मौके पर ही मंगवाकर चैक किया। गैर हाजिर पाए दो महिला कर्मचारियों सहित कुल 5 कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इनमें एमपीएचडब्ल्यू अनीता रानी, एमपीएचडब्ल्यू बोती देवी, आरकेएसके काउंसलर विजय कुमार, एमपीएचएस सतबीर सिंह और क्लर्क पवन कुमार हैं। मंत्री ने खाली सीएचसी देख डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को भी फटकार लगाई।
सीएचसी के हर वार्ड में जाकर किया निरीक्षणः
विज ने इस दौरान सीएचसी के हर वार्ड में जाकर मुआयना किया। जनरल वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि क्या उन्हें चैक करने के लिए डॉक्टर आए, कितने बजे डॉक्टरों ने उन्हें चैक किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में अलग-अलग कक्षों में जाकर डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति को चैक किया।
हाजिरी रजिस्टर भी चैक कियाः
स्वास्थ्य मंत्री विज ने अस्पताल में निरीक्षण के बाद डॉक्टरों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। हर डॉक्टर का नाम पुकारकर उनकी उपस्थिति चैक की। उन्होंने स्टाफ का रजिस्टर मंगवाया और नाम पुकारकर स्टाफ की हाजिरी चैक की। इस दौरान पांच कर्मचारी नदारद मिले जिन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए।
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope