अंबाला। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य की सभी नर्सेज को 'इंटरनेशनल नर्सेज दिवस' के अवसर पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाकि नर्सों की भूमिका स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत अहम है। क्योंकि डॉक्टर अपना काम करते हुए बीमारी का पता लगाकर मरीजों का इलाज करते हैं। लेकिन मरीज की देखभाल नर्सेज करती हैं। उस देखभाल के बिना मरीज बिल्कुल निराश और हताश हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कोविड-19 के दोरान लोग डर-डर के दूर भागते थे लेकिन नर्सों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उस वक्त लोगों की देखभाल की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कोविड के समय अज्ञात शत्रु ने मानव जाति पर हमला किया था, जिसका रंग रूप और शक्ल, साइज का पता नहीं था। उस समय केवल सेवा भाव से नर्सेज न मरीजों को ठीक किया। उस अज्ञात दुश्मन के खिलाफ आप लोगों ने लड़ाई लड़ी।
विज ने कहा कि मानव जाति ईश्वर की सर्वोच्च कृति है परंतु फिर भी कुछ लोगों को जन्म से ही बीमारियां मिलती है। कुछ जिंदगी में आवागमन करते हुए बीमारियां मिल जाती हैं। यह जो परमात्मा ने मनुष्य बनाया है यह ठीक-ठाक चलता रहे, तो ठीक रहता है। अगर इसमें कुछ व्यवधान या कुछ बीमारियां या कुछ दिक्कतें आ जाएं तो जिंदगी बोझ बन जाती है। इस बोझ को हल्का करने और खत्म करने के लिए नर्सेज दिन-रात एक कार्य करती हैं। मरीज को ठीक करने का काम करती हैं। ताकि मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापिस जा सकें।
उल्लेखनीय है कि मॉडर्न नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल, जिन्हें लेडी विथ द लैंप के नाम से भी जाना जाता है उनके जन्मदिवस पर इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है। अंबाला शहर के फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की छात्राएं, एवं नर्सिंग स्टाफ हॉस्पिटल निदेशक डॉ. सुनील सादिक़ के नेतृत्व में अंबाला स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचे। नर्सेज की उपयोगिता विषय पर एक भाव विभोर करती हुई लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस नाटिका की वहां उपस्थित सभी गणमान्य ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ. शमीम सागर- पूर्व प्राचार्य क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग लुधियाना, प्राचार्या-फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. इंदिरा डेनियल, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग स्टाफ कु. पूनम, वर्जीनिया थॉमस, डॉली जॉनसन, सुखबिंदर, कृष्णा वर्मा इत्यादि भी उपस्थित थे।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope