चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहाकि प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है तथा नगर निकाय में भी भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे ताकि बिना रोक-टोक के विकास किए जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय पार्टियों और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गई है।
विज मीडिया कर्मियों द्वारा नगर निकाय चुनाव में राज्य में ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतरे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर इन पार्टियों ने अपने चुनाव निशान पर उम्मीदवारों को खड़ा भी नहीं कर सकी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली में मुख्यमंत्री के कार्यालय से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने आम पार्टी पर बयानी हमला करते हुए कहाकि "आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अब बुझे हुए चिराग है अब यह बिना मतलब के मुद्दे उठा उठा कर फड़फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इनका दिया जल सके"। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लेकिन "अब आम आदमी पार्टी के दीए में तेल खत्म हो चुका और अब यह बुझ चुके हैं"।
कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "1984 के दंगों में जो सिख बंधुओं के साथ कत्लेआम हुआ और दुर्भाग्य से उस समय के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कत्लेआम को यह कहकर कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है उसको एक प्रकार से मान्यता प्रदान कर दी थी। इसीलिए उन लोगों के खिलाफ इतने सालों तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, जिन्होंने घरों के घर बर्बाद कर दिए"।
उन्होंने कहा कि "जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए प्रयास किए हैं और अब जाकर सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह ठीक है जो कत्लेआम किया गया था उसकी सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए परंतु माननीय कोर्ट का फैसला है उस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता"।
- खासखबर नेटवर्क
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope