• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुजरात में मोदी बोले : ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विरोध करने वालों को देश की एकता अखर रही है

Modi said in Gujarat: Those who oppose the slogan If we are one, we are safe are upset with the unity of the country - gandhinagar News in Hindi

एकता नगर । सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के असवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान इन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विरोध करने वालों को देश की एकता अखर रही है. भारत के बढ़ते सामर्थ्य से, भारत में बढ़ते एकता के भाव से कुछ ताकतें बहुत परेशान हैं. भारत के भीतर भी और भारत के बाहर, ऐसे लोग भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं. वो ताकतें चाहती है कि दुनिया भर के देशों में भारत के प्रति गलत संदेश जाएं और भारत की निगेटिव छवि उभरे.


पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं. मिसइनफॉर्मेशन कैंपेन चलाए जा रहे हैं. सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग भारत में जात पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत कभी विकसित हो. कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है. पांच पांच दशक तक इसी गंदी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई इसलिए ये लोग संविधान और लोकतंत्र का नाम लेते हुए भारत के जन जन के बीच में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरे रहे हैं और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता सरकार के हर काम और हर मिशन में दिखाई देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के एकता नगर स्थित केवड़िया परेड ग्राउंड में सरदार पटेल को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और सशस्त्र बलों के जवानों की शानदार परेड देखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा कि "आज सरकार के हर काम, हर मिशन में राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई दे रही है...सच्चे भारतीय होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम राष्ट्रीय एकता की दिशा में किए जा रहे हर प्रयास का उत्साह और ऊर्जा के साथ जश्न मनाएं, नए संकल्पों, उम्मीदों और उत्साह को मजबूत करें। यही सच्चा जश्न है"

उन्होंने कहा कि देश एक राष्ट्र पहचान, 'आधार' की सफलता देख रहा है और दुनिया भी इसकी चर्चा कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "पहले भारत में अलग-अलग टैक्स व्यवस्था थी, लेकिन हमने वन नेशन वन टैक्स सिस्टम, जीएसटी बनाया। हमने वन नेशन वन पावर ग्रिड के साथ देश के बिजली क्षेत्र को मजबूत किया। हमने वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं को एकीकृत किया। हमने आयुष्मान भारत के रूप में देश के लोगों को वन नेशन वन हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की है। एकता के लिए हमारे इन प्रयासों के तहत, हम अब 'वन नेशन वन इलेक्शन' की दिशा में काम कर रहे हैं, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज भारत वन नेशन सिविल कोड यानी धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है...भारत की भाषाओं को बढ़ावा देकर हम एकता के बंधन को मजबूत करते हैं। नई शिक्षा नीति इसका एक शानदार उदाहरण है, जिसे देश ने गर्व के साथ अपनाया है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज पूरा देश खुश है कि आजादी के सात दशक बाद एक देश और एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, यह सरदार साहब को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। 70 साल तक बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ। संविधान का नाम जपने वालों ने इसका अपमान किया।'



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi said in Gujarat: Those who oppose the slogan If we are one, we are safe are upset with the unity of the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: country, modi, gujarat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gandhinagar news, gandhinagar news in hindi, real time gandhinagar city news, real time news, gandhinagar news khas khabar, gandhinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved