अहमदाबाद। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों को जनता के बीच उछालकर बीजेपी को घेरने का प्लान बना चुकी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा के बाद अब कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात के दौरे पर जाएंगे। मनमोहन सिंह गुजरात में एक दिन का चुनाव प्रचार करेंगे। मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे यहां जीएसटी को दोषपूर्ण बताने के साथ नोटबंदी और जीएसटी की खामियों पर चर्चा करेंगे। खास बात ये है कि मनमोहन सिंह का यह दौरा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पूर्वनियोजित काला दिवस मनाने से एक दिन पहले होगा। आपको बात दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष दल नोटबंदी की पहली सालगिरह पर 8 नवंबर को काला दिवस मनाएगी।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope