• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोवा में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू : 1 जनवरी 2026 अर्हता तिथि, घर-घर जाकर होगी गणना

Goa begins special revision of voter list: January 1, 2026, eligibility date; door-to-door enumeration - Panaji News in Hindi

पणजी । भारत निर्वाचन आयोग ने गोवा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है, ताकि नई मतदाता सूची साफ-सुथरी और सटीक बने। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर आम जनता और राजनीतिक दलों को पूरी समय-सारणी बताई। यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची प्रकाशन तक चलेगी। मुख्य चरण और तारीखें :
तैयारी और प्रशिक्षण: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक।
घर-घर गणना: 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हर घर जाएंगे।
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन: 4 दिसंबर तक।
ड्राफ्ट सूची तैयार करना: 5 से 8 दिसंबर तक।
ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन: 9 दिसंबर (मंगलवार)।
दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक।
दावों का निपटारा: 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक।
अंतिम सूची के लिए अनुमति: 3 फरवरी 2026 तक।
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 (शनिवार)।
आयोग द्वारा घर-घर गणना के क्रम में बीएलओ हर मौजूदा मतदाता को गणना फॉर्म देंगे। एक कॉपी भरकर वापस लेंगे, दूसरी कॉपी मतदाता रखेंगे। फॉर्म नहीं भरने वालों के नाम हट सकते हैं। बीएलओ पड़ोसियों से पूछकर कारण (मृत्यु, स्थानांतरण, डुप्लिकेट) नोट करेंगे। ऐसे नामों की सूची पंचायत भवन, शहरी निकाय कार्यालय और सीईओ वेबसाइट पर लगाई जाएगी।
नए मतदाता जोड़ने के क्रम में फॉर्म 6 या 8 के साथ अब एक अतिरिक्त घोषणा पत्र भरना जरूरी है। बीएलओ 30 खाली फॉर्म 6 और घोषणा पत्र साथ रखेंगे, ताकि मौके पर नए लोगों का नाम जोड़ा जा सके। पिछले एसआईआर में छूटे मतदाताओं को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद नोटिस भेजा जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "यह प्रक्रिया मतदाता सूची को पारदर्शी और गलतियों से मुक्त बनाएगी। सभी मतदाता सहयोग करें। फॉर्म वोटर्स चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।"
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश को कवर किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Goa begins special revision of voter list: January 1, 2026, eligibility date; door-to-door enumeration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: goa, voter list, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved