नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। देश में मरीजों की संख्या 33050 तक पहुंच गई है। 8325 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। इसके बाद 23651 एक्टिव केस हैं। मृतकों की संख्या 1074 तक पहुंच गई है। देश में 24 घंटे के अंदर 1728 नए केस सामने आए है और 67 लोगों की मौत हो गई है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक अंडमान निकोबार में 33 मामले सामने दर्ज किए गए हैं, इनमें से 15 को डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । उधर, आंध्र प्रदेश में 1332 कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच गई है, जिनमें से 287 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 32 लोगों की मौत हुई है। अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है।
बिहार में यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 393 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 65 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां दो की मौत हुई है ।
चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह तक 56 मामले सामने आए हैं। इनमें से 17 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 38 मामले सामने आये हैं, 34 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3400 को पार कर गई है। यहां गुरुवार सुबह तक 3439 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1092 लोगों को डिस्चार्ज चुका है। दिल्ली में 56 लोगों की मौत हुई है। गोवा कोरोना वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope