• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

WHO की रिपोर्ट से खुलासा, देश में दोगुनी हुई शराब की खपत

WHO report, Doubled liquor consumption in the country - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रिपोर्ट भारत के चौकाने वाली साबित हो रही है। इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारत में शराब की खपत बढ गई है। इसमें यह मुख्य बात निकलकर आई है कि प्रति व्यक्ति शराब की खपत 2005 से 2016 तक दो गुना हो गई है। इस रिपोर्ट में बताया है कि भारत में मदिरा की खपत 2005 में 2.4 लीटर से बढकर 2016 में 5.7 लीटर हो गई है। इसमें महिलाएं 1.5 लीटर और पुरुषों 4.2 लीटर को डकार जाते हैं।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 2025 तक भारत में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री की वृद्धि होने का अनुमान है। भारत में 2.2 लीटर की बढने के आसार हैं। भारत दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कुल जनसंख्या के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर , इंडोनेशिया और थाइलैंड में भी कुछ वृद्धि होने की आसा है। दूसरी सबसे ज्यादा वृद्धि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र की आबादी के लिए अनुमानित है, जहां चीन की आबादी सबसे बड़ी है।

रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि 2000 और 2005 के बीच अपेक्षाकृत एक स्थिर चरण के बाद वैश्विक रूप से प्रति व्यक्ति शराब की खपत में वृद्धि हुई है। इसके बाद से कुल प्रति व्यक्ति खपत 2005 में 5.5 लीटर से बढक़र 2010 में 6.4 हो गई और 2016 में यह 6.4 लीटर के स्तर पर ही बनी हुई है।
ऐल्कॉहॉल का हानिकारक उपयोग दुनियाभर में लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य, संक्रामक रोग (एचआईवी, वायरल), हेपेटाइटिस, तपेदिक), गैर-संचारी बीमारियां और मानसिक स्वास्थ्य समेत सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कई स्वास्थ्य-संबंधी लक्ष्यों पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डाल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-WHO report, Doubled liquor consumption in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: who report, wine, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved