• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में 'कांग्रेस' और 'आप' के बीच गठबंधन का फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे : मुमताज पटेल

Top leaders of both parties will decide on alliance between Congress and AAP in Haryana: Mumtaz Patel - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। दिल्ली के मालवीय नगर से आप सांसद सोमनाथ भारती ने कहा था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को गठबंधन नहीं करना चाहिए। क्योंकि गठबंधन करने से लोकसभा चुनाव में दिल्ली में नुकसान हुआ था। इस पर मुमताज पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फायदा नुकसान को नहीं देखते हुए देश हित में फैसला लिया गया था।
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, इंडिया एलायंस के तहत सारी पार्टियां लोकसभा चुनाव में एक साथ आई थीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा, गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी ऐसे ही चलती रहेगी। लोकसभा चुनाव में जहां-जहां भी गठबंधन हुआ था, वहां पर सभी दलों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया था। अगर ऐसा नहीं होता तो, जो परिणाम आए हैं, वो नहीं आते।
कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। आतंकवादियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया। इन सब वजहों के कारण लोग वहां बदलाव चाहते हैं।
राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानबाजी को लेकर मुमताज पटेल ने कहा, " लोकसभा चुनाव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र और घुसपैठियों की बात की थी। ऐसे में जाहिर है कि एक बार फिर चुनाव के वक्त भाजपा ने नफरत की राजनीति शुरू कर दी है।"
गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हैं। जहां, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हैं। वहीं, भाजपा शासित हरियाणा में एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है। दोनों राज्यों के सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Top leaders of both parties will decide on alliance between Congress and AAP in Haryana: Mumtaz Patel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: top, leaders, parties, congress, aap, haryana, mumtaz patel, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved