• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खेलों पर आतंक का साया - कहीं मार दिये गए खिलाड़ी तो कहीं कैद कर लिया गया !

The horror of the terrorists on the game - the players who were killed somewhere were captured! - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में काला दिन बन गया। धर्म के नाम पर गोलीबारी में 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से विश्व क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है।

हादसे के वक्त टीम के सदस्य मस्जिद में मौजूद थे। खिलाड़ियों ने नजदीक के पार्क में जाकर अपनी जान बचाई। इस हमले के बाद पूरे खेल जगत में कोहराम मच गया है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना था, लेकिन अब यह रद हो गया है। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम दौरे के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी। यह पहला ऐसा अवसर नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो और इससे खेल प्रभावित हुआ हो। 1972 में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ म्युनिख ओलंपिक में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आइये जानते हैं ऐसे आतंकी हमलों के बारे में, जिनसे विश्व खेल जगत को भी भारी नुकसान पहुंचा।

2009 : पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला
साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। दूसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 1 मार्च से शुरू हुआ। तीसरे दिन श्रीलंकाई क्रिकेटर्स बस पर करीब 12 आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान महेला जयवर्धने, उपकप्तान कुमार संगाकारा समेत 6 प्लेयर्स को चोट आई थी। श्रीलंका सरकार ने तुरंत अपनी क्रिकेट टीम का दौरा रद्द कर टीम को वापस बुला लिया। हमले में 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान में 2015 तक कोई मैच नहीं खेला गया।

1972 : म्युनिख ओलंपिक में इस्राइली खिलाड़ियों पर हमला
1972 की म्युनिख ओलंपिक में 8 फिलिस्तीनियों आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो इज्राइली खिलाड़ियों की मौत हुई थी और 9 खिलाड़ियों को कैद कर लिया गया था। सभी 9 खिलाड़ियों को बाद में मार दिया गया।

2008 : 26/11 अटैक के बाद इंग्लैंड टीम वापस लौटी
26/11 अटैक के दौरान इंग्लैंड टीम दौरे पर थी। इस हमले के दौरान इंग्लैंड की टीम बेंगलुरु के एक होटल में ठहरी थी। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी सकते में थे। दो हफ्ते पहले वे लोग उसी ताज होटल में ठहरे थे, जहां आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद वे स्वदेश लौट गए। इस हमले के चलते दो मैच रद हुए थे। इनमें से एक मैच गुवहाटी और एक मैच कोटला में था।

1987 : श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची कीवी टीम, धमाके में मारे गए 113 लोग
साल 1987 में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर आई थी। यह तीन टेस्ट का दौरा होना था, लेकिन न्यूजीलैंड टीम पहले मैच के बाद वापस चली गई। इस दैरान अलगाववादियों कोलंबो में टीम होटल के पास एक बम विस्फोट को अंजाम दिया था। इसमें 113 नागरिक मारे गए थे।

2002 : न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा, 12 लोग मारे गए
न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 2002 में पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस दौरान उनके होटल के बाहर एक बम विस्फोट हुआ। इसमें 12 लोग मारे गए थे। इसके बाद कीवी बोर्ड ने टीम को वापस बुलाने का फैसला किया। इससे एक साल पहले, अमेरिका में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले (9/11) के दौरान न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान जाने वाली थी, लेकिन इस हमले के बाद न्यूजीलैंड टीम दौरे पर नहीं गई।

2010 : अफ्रीकन नेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट
टोगो की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अफ्रीकन नेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कैबिन्दा के अंगोलन प्रांत से होकर गुजर रही थी। इस दौरान अलगाववादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी के चपेट में टीम बस आ गई। हमले में टीम के सहायक प्रबंधक और मीडिया अधिकारी मारे गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The horror of the terrorists on the game - the players who were killed somewhere were captured!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: horror terrorists game players killed newzealand bangladesh cricketer cricket test match shootout, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved