• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश के लोगों को निराश कर गया आम बजट : कुमारी शैलजा

The general budget has disappointed the people of the country: Kumari Selja - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा बजट को निराशाजनक बताते हुए आम आदमी के लिए सिर्फ आंकड़ों की बाजीगिरी करार दिया है।
कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने बुधवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें देश के आम आदमी के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किए गए। महंगाई, बेरोजगारी, किसान की आमदनी बढ़ाने का कोई जिक्र तक नहीं किया गया। इसमें देश के आम आदमी को कोई भी खुशखबरी देने की बजाए वित्त मंत्री ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की सरकार की तैयारी का ऐलान जरूर कर दिया।

कुमारी शैलजा ने कहा कि 9 साल तक नौकरीपेशा लोगों की सुध न लेने वाली मोदी सरकार को अपने शासन के आखिरी साल में उनकी आधी अधूरी याद आई। इनके लिए कम से कम 10 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न करके इनकी पीड़ा को बरकरार रखा है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से हरियाणा की जनता की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। बजट में हरियाणा प्रदेश की जमकर अनदेखी की गई है। इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा की भाजपा- जजपा सरकार भी जिम्मेदार है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर 2014 से सत्ता में आई मोदी सरकार ने इस बजट में भी उनके लिए किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं किया। न तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए बजट में कोई राशि तय की और न ही फसल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर किसी तरह का वित्तीय प्रावधान किया।

कुमारी शैलजा ने कहा कि महंगाई पर वित्त मंत्री की चुप्पी से साबित हो गया है कि देश का वित्तीय प्रबंधन करने में केंद्र सरकार बुरी तरह से असफल रही है। रोजमर्रा के सामान की आसमान छू रही है, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी सरकार कोई रोड मैप पेश नहीं कर सकी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए सिर्फ आंकड़ों की बाजीगिरी ही है। जो भी दिया गया है, वह अपने पूंजीपति मित्रों के लिए इंतजाम किया गया है। कितना अच्छा होता अगर वित्त मंत्री मनरेगा के मेहनकश मजदूरों के बारे में बात करती। सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के बारे में कुछ सोचती या फिर देश का पेट भरने वाले किसान के बारे में कुछ कहती।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The general budget has disappointed the people of the country: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, congress general secretary and former union minister, kumari selja, calling the budget disappointing, just termed it as juggling of figures, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved